Page Loader
ओडिशा: सरकारी अधिकारी अपने सीनियर्स को नहीं बुला सकेंगे भाई, जारी हुआ नोटिफिकेशन

ओडिशा: सरकारी अधिकारी अपने सीनियर्स को नहीं बुला सकेंगे भाई, जारी हुआ नोटिफिकेशन

Nov 18, 2019
05:16 pm

क्या है खबर?

ओडिशा सरकार ने अपने जूनियर अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यस्थल पर शिष्टाचार बरतने को कहा है। राज्य के पशुपालन और पशुचिकित्सा सेवा विभाग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कुछ जूनियर अधिकारी और कर्मचारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भाई कहकर संबोधित करते हैं, जो स्वीकार्य नही हैं। 16 नवंबर को जारी हुआ यह नोटिफिकेशन राज्य के कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।

नोटिफिकेशन

विभाग के निदेशक ने जारी किया नोटिफिकेशन

पशुपालन और पशुचिकित्सा सेवा के निदेशक रत्नाकर राउत की तरफ से जारी इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह देखने में आया है कि निदेशालय के जूनियर अधिकारी और फील्ड अधिकारी शिष्टाचार का पालन नहीं कर रहे हैं। तकनीकी अधिकारी अपने वरिष्ठों को भाई कहकर बुला रहे हैं। नोटिफिकेशन मे जूनियर अधिकारियों को चेताया गया है कि वो कार्यालय परिसर में अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात करते समय शिष्टाचार का पालन करें।

नोटिफिकेशन

नियम नहीं मानने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जूनियर अधिकारियों द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भाई कहकर संबोधित करने का तरीका सही नहीं है, चाहें उनके कितने ही निजी रिश्तें क्यों न हो। इसमें कहा गया है कि अधिकारियों को काम के समय और कार्यालय परिसर में बड़े अधिकारियों से बात करते समय शिष्टाचार का पालन करना होगा। जो कर्मचारी और अधिकारी ऐसा नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दूसरा मामला

मुख्यमंत्री ने बंद की थी गार्ड ऑफ ऑनर की परंपरा

एक तरफ जहां सरकारी विभाग सर बोलने की परंपरा को आगे बढ़ाने की बात कर रहा है वहीं दूसरी तरफ राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खास मौकों को छोड़कर दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर की औपचारिकता को बंद कर दिया था। उन्होंने इसे ब्रिटिश राज की रिवाज बताते हुए कहा थी कि यह लोगों की चुनी हुई सरकार के लिए फिट नहीं बैठती। हालांकि, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति आदि के लिए यह पहले की तरह जारी रहेगा।