
ओडिशा में छात्रा के आत्मदाह का मामला: जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
क्या है खबर?
ओडिशा के बालासोर में कॉलेज प्रोफेसर के यौन उत्पीड़न से तंग आकर आत्मदाह करने वाली 20 वर्षीय छात्रा ने सोमवार रात को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भुवनेश्वर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसे शनिवार (12 जुलाई) को भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना पर दुख जताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इधर, विपक्ष ने भी विरोध शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं अब तक क्या-क्या हुआ।
आत्मदाह
छात्रा ने 12 जुलाई को किया था आत्मदाह
पुलिस के अनुसार, छात्रा ने 12 जुलाई को फकीर मोहन कॉलेज में प्राचार्य दिलीप घोष के कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर का आग लगा ली थी। छात्रा का आरोप था कि कॉलेज में Bed पाठ्यक्रम का विभागाध्यक्ष प्रोफेसर समीर कुमार साहू उस पर यौन संबंध बनाने का दबाव बना रहा है और भविष्य खराब करने की धमकी दे रहा है। उसने 1 जुलाई को आंतरिक शिकायत समिति में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई।
बचाव
छात्रा को बचाने के प्रयास में झुलसा था युवक
कार्रवाई न होने के बाद छात्रा और अन्य छात्रों ने कॉलेज में विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। उस दौरान छात्रा ने अचानक प्राचार्य कार्यालय के बाद खुद काे आग लगा ली। इसके बाद एक छात्र ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी आग की लपटों में घिर गया। बाद में अन्य लोगों ने आग बुझाई। इस हादसे में पीड़िता 95 प्रतिशत और बचाने वाला छात्र 70 प्रतिशत झुलस गया था। दोनों AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था।
कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने क्या की कार्रवाई?
पुलिस अधीक्षक (SP) राज प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद कॉलेज में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी प्रोफेसर साहू को गिरफ्तार कर लिया था और फोरेंसिक टीमों ने भी आवश्यक साक्ष्य जुटाए थे। इसी तरह, राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी और शिकायत पर कार्रवाई न करने को लेकर प्राचार्य घोष को भी निलंबित कर दिया था।
गिरफ्तारी
13 जुलाई को प्राचार्य घोष की भी हुई गिरफ्तारी
घटना के बाद ओडिशा के उच्च शिक्षा विभाग ने कथित यौन उत्पीड़न मामले की गहन जांच के लिए एक समिति का भी गठन किया था। इसमें प्राचार्य घोष की लापरवाही सामने आने के बाद 13 जुलाई को पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया था और पुलिस रिमांड पर लिया गया था। इसी तरह समिति अब कॉलेज की शिकायत कमेटी में शामिल अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुलाकात
राष्ट्रपति मुर्मू ने सोमवार को पीड़िता से की मुलाकात
सोमवार को ओडिशा के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दिन में AIIMS पहुंचकर छात्रा का हालचाल जाना था। राष्ट्रपति के साथ ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री माझी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। छात्रा के भाई ने बताया था कि राष्ट्रपति ने घटना पर चिंता जताई थी और काफी भावुक हो गई थीं। उसके बाद राज्यपाल कंभमपति ने सरकार से मामले में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था।
मौत
छात्रा ने रात 11:46 बजे तोड़ा दम
घटना के बाद 3 दिन से जिंदगी और मौत से बीच जूझ रही पीड़िता ने सोमवार रात 11:46 दम तोड़ दिया। AIIMS प्रशासन की ओर से बताया गया कि छात्रा की मैकेनिकल वेंटिलेशन, IV सपोर्ट, एंटीबायोटिक्स और गुर्दे की थेरेपी की गई थी, लेकिन उसे हरसंभव प्रयास के बावजूद बचाया नहीं जा सका। हालांकि, छात्रा के साथ झुलसा छात्र का अभी भी उपचार जारी है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
जानकारी
मृतका के पिता ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
मृतक छात्रा के पिता ने ANI से कहा, "मुझे आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ 2-4 शिकायतें थीं लेकिन कॉलेज प्रशासन ने मुझे आंतरिक समिति की रिपोर्ट का इंतजार करने को कहा था। मेरी मांग है कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।"
आश्वासन
मुख्यमंत्री माझी ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन
मुख्यमंत्री माझी ने एक्स पर लिखा, 'छात्रा की मौत की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। सरकार द्वारा सभी जिम्मेदारियों को निभाने और विशेषज्ञ चिकित्सा दल के अथक प्रयासों के बावजूद, पीड़िता की जान नहीं बचाई जा सकी। मैं उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।' उन्होंने लिखा, 'मैं आश्वस्त करता हूं कि मामले में सभी दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। मैंने व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।'
जानकारी
विरोध प्रदर्शन पर उतरे BJD कार्यकर्ता
इस घटना से पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया है और विपक्षी बीजू जनता दल (BJD) ने कॉलेज प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। BJD ने राज्यभर में बड़े प्रदर्शन की योजना बनाई है।