LOADING...
ओडिशा: रायगढ़ में युवक-युवती ने मर्जी से की शादी, ग्रामीणों ने बैल की तरह खेत जुतवाया
ओडिशा में प्रेम विवाह करने पर दंपति को बैल की तरह खेत जुतवाया गया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ओडिशा: रायगढ़ में युवक-युवती ने मर्जी से की शादी, ग्रामीणों ने बैल की तरह खेत जुतवाया

लेखन गजेंद्र
Jul 11, 2025
07:27 pm

क्या है खबर?

ओडिशा के रायगढ़ जिले में मानवता को शर्मशार करने का मामला सामने आया है। यहां एक युवक-युवती ने अपनी मर्जी से शादी की तो गांव के लोगों ने उनको बैल बनाकर खेत में जोतने की सजा दे दी। घटना कंजमाझिरा गांव की है, जहां गांव के रीति-रिवाज के खिलाफ विवाह करने पर उन्हें सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किया गया। इसके बाद दंपति को गांव के मंदिर में ले जाकर कथित पाप को 'शुद्ध' करने के लिए शुद्धिकरण अनुष्ठान कराया गया।

घटना

क्या है पूरा मामला?

गांव में रहने वाले युवक-युवती आपस में प्यार करते थे। यह बात ग्रामीणों को स्वीकार नहीं थी क्योंकि युवक युवती की बुआ का बेटा है। ग्रामीणों ने रक्त संबंध के मिलन को वर्जित माना और उन्हें शादी से मना किया। पहले उन्हें गांव छोड़ने को कहा गया, लेकिन जब उन्हें साथ देखा गया तो ग्रामीणों ने सभा बुलाकर उन्हें सजा दी। दोनों को बैलों की तरह लकड़ी से बांध दिया और खेत में जुताया गया। घटना का वीडियो वायरल है।

जांच

दंपति को गांव से निकाला गया, पुलिस ने शुरू की जांच

घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने एक टीम के साथ गांव का दौरा किया और मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जोड़ों को गांव से निकाल दिया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है। बता दें कि जनवरी में भी ऐसी एक घटना में, रायगढ़ के एक परिवार के 40 सदस्यों को एक महिला द्वारा दूसरी जाति के व्यक्ति से विवाह करने के पर सिर मुंडवाने के लिए मजबूर किया गया था।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो आया सामने