ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को पुलिसकर्मी ने मारी गोली, नाजुक स्थिति में अस्पताल में भर्ती
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास को आज एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) ने गोली मार दी। उन्हें नाजुक स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ASI ने उन्हें झारसुगुड़ा में ब्रजराजनगर के गांधी चौक के पास गोली मारी। जिस समय उन पर हमला हुआ, मंत्री दास एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। चश्मदीदों ने बताया कि मंत्री के गाड़ी से उतरते ही उन्हें गोली मारी गई। गोली उनके सीने में लगी।
ASI ने मंत्री पर चलाईं 4-5 गोलियां
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान ASI गोपाल दास के तौर पर हुई है और उसने मंत्री पर कम से कम चार-पांच गोलियां चलाईं। गोपाल दास गांधी चौक पर ही तैनात था और उसे आज मंत्री के कार्यक्रम के सुरक्षा इंतजाम की जिम्मेदार दी गई थी। इसकी वजह से वह मंत्री के करीब ही था और मौका मिलते ही उन पर गोलियां बरसा दीं। उसने ऐसा क्यों किया, अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आई है।
ASI ने अपनी रिवॉल्वर से चलाईं गोलियां
ब्रजराजनगर के सब-डिविजनल अधिकारी (SDPO) गुप्तेश्वर भोई ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि ASI गोपाल दास ने मंत्री नबा दास पर अपनी रिवॉल्वर से गोलियां चलाईं। ASI को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल के वीडियो में लहूलुहान दास को एक कार से ले जाते हुए देखा जा सकता है। खबर है कि उन्हें झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से एयरलिफ्ट करके भुवनेश्वर ले जाया जा रहा है। उनका अपोलो अस्पताल में इलाज होगा।
चश्मदीद ने बताया घटनास्थल पर क्या हुआ
एक चश्मदीद ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "नबा दास एक लोक शिकायत कार्यालय के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे। जब वह पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए भीड़ जमा हो गई। तभी गोली चलने की आवाज आई। हमने करीब से गोली मारने के बाद एक पुलिसकर्मी को भागते हुए देखा।" आरोपी ASI को स्थानीय लोगों ने ही पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
BJD के समर्थकों ने दिया धरना, जताई साजिश की आशंका
घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है और सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) के समर्थकों ने घटनास्थल पर धरना दिया। सुरक्षा में चूक पर सवाल उठाते हुए उन्होंने इसे एक सुनियोजित साजिश बताया है क्योंकि मंत्री को करीब से गोली मारी गई।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की घटना की कड़ी निंदा
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना की निंदा करते हुए मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंन कहा, "मैं मंत्री नबा दास पर दुर्भाग्यपूर्ण हमले से हैरान हूं। मैं उन पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। क्राइम ब्रांच को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने को कहा गया है।"
कौन हैं नबा दास?
नबा दास की गिनती ओडिशा के प्रभावशाली नेताओं में होती है और झारसुगुड़ा में उनका काफी दबदबा है। वह चार साल पहले तक कांग्रेस में हुआ करते थे, लेकिन फिर उसका साथ छोड़ BJD में आ गए। छात्र जीवन से राजनीति की शुरूआत करने वाले दास ने 2004 में पहली बार कांग्रेस की टिकट पर झारसुगुड़ा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। वह यह चुनाव हार गए, लेकिन 2009, 2014 और 2019 चुनाव में यहीं से जीत दर्ज की।