ओडिशा: कटक रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में अचानक आग लग गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई और सभी यात्री डिब्बे से उतर गए, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलने पर स्टेशन कर्मचारी और अग्निशमन दल के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया। जांच के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
कैसे लगी आग?
आजतक के मुताबिक, आग की शुरुआत ट्रेन के पहिए से हुई थी और जैसे ही ट्रेन ने कटक स्टेशन पर रुकने के लिए ब्रेक लगाया, पहियों से धुआं उठने लगा और डिब्बा आग से घिर गया। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECOR) ने बयान में कहा कि ब्रेक-बाइंडिंग (पहिए से ब्रेक-शू अलग न होना) के कारण 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को सुबह 6ः30 बजे रोका गया। पहिए से ब्रेक अलग करने के बाद ट्रेन 7.15 बजे रवाना हुई।"