
ओडिशा: घर छापा पड़ा तो खिड़की से बाहर फेंकी पैसों की गड्डियां, 2.1 करोड़ नकद बरामद
क्या है खबर?
ओडिशा के भुवनेश्वर में शुक्रवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता बैकुंठ नाथ सारंगी के घर से 2.1 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। यह खुलासा तब हुआ, जब सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने सारंगी से जुड़े 7 स्थानों पर एक साथ छापा मारा। विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के आरोप के बाद उनकी जांच शुरू की थी। टीम ने सारंगी को गिरफ्तार कर लिया है।
छापा
500 रुपये की नोटों की गड्डियां खिड़की से बाहर फेंकी
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, टीम के लोग जैसे ही सारंगी के भुवनेश्वर स्थित मकान पर पहुंचे, सारंगी ने 500 रुपये की नोटों की गड्डियां खिड़की से बाहर फेंकने का प्रयास किया। उनके ठिकानों पर छापेमारी के लिए 8 पुलिस उपाधीक्षक, 12 निरीक्षक, 6 सहायक उपनिरीक्षक की टीम गई थी। जांच में सारंगी के पास अंगुल में एक दो मंजिला मकान, भुवनेश्वर में एक फ्लैट और पुरी में एक फ्लैट मिला है। नोट गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई थी।
ट्विटर पोस्ट
छापेमारी में मिली नकदी
ओडिशा विजिलेंस विभाग ने ओडिशा ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता बैकुंठ नाथ सरंगी के 7 ठिकानों पर छापेमारी की।
— Neeraj Hindu (@neeraj354) May 30, 2025
भुवनेश्वर स्थित उनके फ्लैट से लगभग 1 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं, जबकि अंगुल स्थित उनके निवास से लगभग 1.1 करोड़ रुपये की नकदी मिली है। कुल मिलाकर अब तक लगभग 2.1 करोड़… pic.twitter.com/sqGvj7K7HL
ट्विटर पोस्ट
घर के बाहर खिड़की से फेंकी गई नकदी
ओडिशा : सतर्कता विभाग ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति (डीए) के मामले में सड़क और योजना (आरडब्ल्यू) डिवीजन के मुख्य इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी के ठिकानों पर छापेमारी में ₹2.1 करोड़ नकद बरामद।रेड के दौरान खिड़की से फेंके नोटों के बंडल.#Odisha #VigilanceRaid #CashScandal pic.twitter.com/9H006xSZUg
— newster 7 media (@newster7media) May 30, 2025