ओडिशा: बालासोर में जुए के अड्डे पर छापा मारने पहुंची महिला पुलिस अधिकारी को बंधक बनाया
ओडिशा के बालासोर जिले में जुए के अड्डे पर छापा मारने पहुंची एक महिला पुलिस अधिकारी को उनकी टीम के साथ बदमाशों ने बंधक बना लिया और कमरे में बंद कर दिया। NDTV के मुताबिक, सूचना के बाद भोगराई थाना और चंदनेश्वर चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उन्हें बचाया। पुलिस ने मामले में 20 लोगों को हिरासत में लिया है। जलेश्वर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) दिलीप साहू ने बताया कि लोगों से पूछताछ जारी है।
क्या है पूरा मामला?
तलसारी मरीन पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक (IIC) चंपाबती सोरेन अपने 3 कर्मचारियों के साथ रविवार रात को गश्त कर रही थीं। उन्हें सूचना मिली की उदयपुर गांव के एक घर में जुआ चल रहा है। इस पर वह छापेमारी के लिए पहुंच गईं। पुलिस को देखकर स्थानीय लोग नाराज हो गए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। महिला पुलिस और उनके स्टाफ को लोगों ने एक कमरे में बंद कर दिया। बाद में सोरेन ने पुलिस को सूचना दी।
पहले भी हो चुकी है महिला पुलिसकर्मी से ऐसी घटना
पुलिस अधिकारी साहू का कहना है कि आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी की है। मामले में जांच की जा रही है, कानून के मुताबिक, उचित कार्रवाई होगी। बता दें कि ओडिशा में महिला पुलिसकर्मी को बंधक बनाने का पहला मामला नहीं है। अगस्त 2022 में सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला में जांच के लिए पहुंची एक महिला पुलिसकर्मी को शराब कारोबारी ने बंधक बना लिया था। बाद में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उनको छुड़ाया था।