ओडिशा: दुकान को लेकर ज्वैलर्स के 2 परिवारों में झगड़ा, एक-दूसरे पर तेजाब फेंका
क्या है खबर?
ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में आभूषण के कारोबार से जुड़े 2 परिवारों ने व्यापारिक रंजिश के चलते एक-दूसरे पर तेजाब फेंक दिया, जिसमें एक महिला समेत 5 लोग घायल हुए हैं।
ओडिशा टीवी के मुताबिक, घटना गुुरुवार को खरियार थाना क्षेत्र के दुआझार गांव में घटी। पुलिस ने बताया कि एक ही व्यवसाय करने के कारण दोनों के बीच रंजिश चल रही थी।
पुलिस ने दोनों परिवारों से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
एसिड अटैक
गहने साफ करने वाले तेजाब से किया हमला
रिपोर्ट के मुताबिक, गांव में दोनों परिवार आभूषण की दुकान खोलने को लेकर झगड़ रहे थे। दोनों परिवारों के बीच बहस हाथापाई में बदल गई।
इसके बाद दोनों परिवारों ने गहने साफ करने वाले तेजाब से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि व्यवसाय को लेकर दोनों परिवारों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था।
एक परिवार से व्यक्ति और उसके 2 बेटे और दूसरे परिवार से एक दंपति जख्मी हुए हैं।
घटना
2 घायलों की हालत गंभीर
रिपोर्ट के मुताबिक, 2 व्यक्ति करीब 40 से 50 प्रतिशत घायल हुए हैं, जिससे उनकी हालत गंभीर है। घायलों को खरियार अस्पताल से नुआपाड़ा जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों ने घटना की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने विवाद शांत कराया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे।