Page Loader
ओडिशा: कटक में कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
कटक में कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

ओडिशा: कटक में कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

Mar 30, 2025
02:57 pm

क्या है खबर?

ओडिशा में रेल हादसे से जुड़ी बड़ी खबर आई है। कटक के नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास बेंगलुरु से गुवाहाटी जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने या मौत की कोई खबर नहीं है। सूचना पर पूर्वी तटीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारयों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराया और यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की तैयारी शुरू की।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि SMVT बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे सुबह 11:54 बजे निरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास मंगुली में पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा, "हमने राहत कार्य शुरू कर दिया है और केंद्रीय आपदा राहत बल (NDRF) तथा अग्निशमन सेवाओं को सूचित कर दिया है। एक राहत ट्रेन भी घटनास्थल पर भेजी गई है।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

कारण

जांच के बाद ही सामने आएगा कारण- मिश्रा

CPRO मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना के बाद खुर्दा रोड रेलवे मंडल प्रबंधक (DRM), प्रबंध निदेशक, ECOR और अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद डिब्बों के पटरी से उतरने का कारण सामने आ सकेगा। उन्होंने कहा कि रेलवे की पहली प्राथमिकता बीच रास्ते में रोकी गई ट्रेनों को डायवर्ट करना और फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की है।

हेल्पलाइन

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 8455885999 और 8991124238 जारी किए हैं। लोग यहां से जरिए ट्रेन के सवार अपने परिजनों की जानकारी ले सकते हैं या संदेश पहुंचा सकते हैं। इसी तरह हादसे के बाद रेलवे ने इस मार्ग पर जाने वाली अन्य ट्रेनों को फिलहाल रोक दिया गया है और इन्हें दूसरे मार्ग पर डायवर्ट किया जा रहा है। अभी इस मार्ग पर यातायात बहाल होने के समय लगेगा। इसके चलते कई ट्रेनें लेट हो सकती हैं।