उन्नाव: काम के पहले ही दिन नर्स की रेप के बाद हत्या, लटका मिला शव
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में काम के पहले ही दिन एक नर्स का शव एक निजी नर्सिंग होम की दीवार पर लटका मिला। पीड़िता के परिजनों ने रेप के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। रेप के आरोपों की पुष्टि करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
घटना
पांच दिन पहले ही खुला था नर्सिंग होम
घटना उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र स्थित दुल्लापुरवा इलाके का है। यहां पांच दिन पहले ही किराए की इमारत में न्यू जीवन नर्सिंग होम खोला गया था।
आसीवन थाना क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय पीड़िता ने शुक्रवार से यहां काम करना शुरू किया था, लेकिन शनिवार सुबह उसका शव अस्पताल की पीछे की दीवार की तरफ लटका मिला।
दीवार के पिलर की सरिया से बंधी रस्सी से उसका शव लटका हुआ था।
आरोप
नौकरी के पहले दिन ही लगा दी गई नाइट ड्यूटी- पीड़िता की मां
पीड़िता की मां ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि नर्सिंग होम के संचालक ने नौकरी के पहले ही दिन उनकी बेटी की नाइट ड्यूटी लगा दी थी।
उन्होंने कहा कि जब शुक्रवार शाम को वह नौकरी करने के लिए घर से निकली थी तो बेहद खुश थी।
उन्होंने आरोप लगाया है कि पहले उनकी बेटी के साथ गैंगरेप किया गया और फिर उसकी हत्या की गई।
परिवार
मृतका का पिता नहीं, परिवार चलाने के लिए शुरू की थी नौकरी
पीड़िता की मां ने बताया कि पीड़िता अपनी बहनों में चौथे नंबर की थी और उसकी तीन बहनों का विवाह हो चुका है।
उन्होंने कहा कि उनके पति (पीड़िता के पिता) की सात साल पहले मौत हो गई थी और उनका कोई बेटा न होने के कारण पीड़िता ने परिवार का खर्च चलाने और बहनों का पालन-पोषण करने के लिए नौकरी शुरू की थी।
उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनकी बेटी के साथ ऐसा होगा।
कार्रवाई
पुलिस ने दर्ज किया हत्या और रेप का आरोप, तीन हिरासत में
पुलिस ने मामले में तत्पर कार्रवाई करते हुए बांगरमऊ निवासी नूरआलम, चांद आलम, अनिल कुमार और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या और रेप का केस दर्ज किया है। नूरआलम अस्पताल का संचालक है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
रेप की पुष्टि करने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।