हरियाणा: नूंह में हिंसा भड़काने का आरोपी बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार
क्या है खबर?
हरियाणा के नूंह हिंसा मामले में मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद स्थित आवास से बिट्टू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का आरोप है कि नूंह में ब्रजमंडल शोभायात्रा से पहले बिट्टू ने ही सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट किए थे। इसके बाद नूंह से भड़की सांप्रदायिक हिंसा ने गुरुग्राम समेत कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया था।
धारा
बिट्टू के खिलाफ ASP की शिकायत पर हुआ था केस दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूंह हिंसा मामले में बजंरग दल के सदस्य बिट्टू के खिलाफ थाना सदर में विभिन्न धाराओं के तहत के मुकदमा दर्ज किया गया था।
नूंह की सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) उषा कुंडू की शिकायत पर बिट्टू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 148, 149, 332, 353,186, 395, 397, 506, 25, 54 और 59 के तहत केस दर्ज किया गया था।
मामले की जांच के बाद आज मेवात पुलिस ने बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया।
ट्विटर पोस्ट
पुलिस ने फरीदाबाद से बिट्टू बजरंगी को किया गिरफ्तार
#BittuBajrangi गिरफ्तार
— Rajesh Mangal (@rajmangal) August 15, 2023
नूह पुलिस का एक्शन... pic.twitter.com/2xJ8VHI47c
बिट्टू
बिट्टू ने टीवी इंटरव्यू में किया था साजिश का दावा
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में बिट्टू ने दावा किया था कि नूंह में शोभायात्रा के दौरान उपद्रवियों ने साजिश के तहत दंगा किया और बताया कि कैसे नूंह में हिंसा फैली।
बिट्टू ने स्वीकार किया था कि यात्रा में शामिल होने के लिए कुछ लोग तलवार लेकर पहुंचे थे और यह तलवारें पूजा के लिए थीं। उसने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी हमने शोभा यात्रा निकाली, लेकिन फिर हिंसा भड़की उठी।
बिट्टू
बिट्टू ने कहा था- 200-250 हथियारंबद लोगों ने यात्रा पर किया हमला
बिट्टू ने कहा था कि यात्रा का नल्हड़ महादेव मंदिर तक जाने का कार्यक्रम था। इसमें कई महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे। उसने कहा मंदिर से वापस लौटते वक्त यात्रा को 200-250 हथियारबंद उपद्रवियों ने फायरिंग करते हुए घेर लिया।
उसने कहा कि फायरिंग के बाद हमने वापस मंदिर में जाने का फैसला किया क्योंकि हमें महिलाओं और बच्चों की चिंता थी, जो इस हमले से सहम गए थे।
हिंसा
क्या है नूंह हिंसा का मामला?
31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था, जिसमें कथित तौर पर बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर को भी शामिल होना था।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने यात्रा पर पथराव कर दिया, जिसके चलते नूंह समेत अन्य कई इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में पुलिस के 2 होम गार्ड जवानों समेत 6 लोगों की मौत हुई थी।