
डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच NSA अजित डोभाल पहुंचे रूस, क्या है कारण?
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल रूस पहुंच गए हैं। यह दौरा तब हो रहा है, जब ट्रंप भारत और रूस के बीच तेल और रक्षा व्यापार से नाराज हैं, इसके बावजूद यह द्विपक्षीय दौरा नई दिल्ली और मॉस्को के बीच रक्षा और ऊर्जा संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है। डोभाल अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात कर सकते हैं।
यात्रा
रूस ने बताया, पहले से तय थी यात्रा
रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक, NSA डोभाल का यह दौरा एक पूर्व-निर्धारित यात्रा है। इसका एजेंडा भारत और रूस के बीच रक्षा सहयोग पर केंद्रित होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान भू-राजनीतिक स्थिति में मौजूदा तनाव पर भी चर्चा होगी, साथ ही रूसी तेल की भारत को आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे भी इसमें शामिल होंगे। इस यात्रा के बाद अगस्त के अंत में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मॉस्को की यात्रा कर सकते हैं।
जवाब
रूस ने दिखाया था अमेरिका को आईना
रूस से व्यापार के कारण ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा की है। मंगलवार रात उन्होंने टैरिफ और बढ़ाने की बात कही है। भारत ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि अमेरिका भी रूस के साथ यूरेनियम समेत अन्य व्यापार करता है। वहीं, रूसी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका को आईना दिखाते हुए कहा कि वाशिंगटन अपने प्रभुत्व को बनाए रखने के लिए विशिष्ट देशों के खिलाफ 'नव-उपनिवेशवादी' नीति का उपयोग कर रहा है।