Page Loader
उत्तरी कमान सेना प्रमुख बोले- चीन और पाकिस्तान की किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार
उत्तरी कमान के सेना प्रमुख ने कहा कि भारत LAC और LoC पर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार (तस्वीर: X/@OsintTV)

उत्तरी कमान सेना प्रमुख बोले- चीन और पाकिस्तान की किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार

लेखन गजेंद्र
Sep 11, 2023
06:52 pm

क्या है खबर?

उत्तरी कमान के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने सोमवार को कहा कि सेना नियंत्रण रेखा (LoC) और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार हैं। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जम्मू में 3 दिवसीय टेक संगोष्ठी में मीडिया से कहा, "हम पाकिस्तान और चीन के साथ किसी भी चुनौती से निपटने के लिए LoC और LAC पर हमेशा परिचालन रूप से तैयार रहते हैं। किसी को भारतीय सीमा में आने की अनुमति नहीं।"

बयान

लेफ्टिनेंट जनरल बोले- लद्दाख में सब सामान्य

HT के मुताबिक, द्विवेदी ने लद्दाख में स्थिति को बहुत सामान्य और अच्छा बताया। उन्होंने कहा, "उत्तरी कमान के एक सेना कमांडर के रूप में मैं जो कुछ भी रखवाली कर रहा हूं, वह हमारा क्षेत्र है और मैं किसी को भी भारतीय क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं दूंगा।" इससे पहले लद्दाख के उपराज्यपाल बीडी मिश्रा ने मीडियाकर्मियों को बताया था कि चीन ने भारत की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया है।

विवाद

चीन के जमीन कब्जाने से जुड़े मुद्दे को लेकर चल रहा है विवाद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष चीन के भारत की जमीन कब्जाने का दावा करता है। चीन सरकार की ओर से विवादित नक्शा जारी करने के बाद विपक्ष के हमले और तेज हो गए हैं। चीन का नक्शा सामने आने पर राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, वह पूरी तरह झूठ है और चीन ने जमीन कब्जाई है।