पूर्वोत्तर रेलवे का फरमान, बिना टिकट ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते पुलिसकर्मी
बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करने पर एक पुलिसकर्मी की TTE से झड़प का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने एक आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक, पुलिसकर्मी बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते और अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा करते हुए पाया जाता है तो वाणिज्य नियंत्रक को तुरंत इसकी सूचना दी जाएगी। सहायक वाणिज्य प्रबंधक लखनऊ की ओर से जारी आदेश में घटना की रिपोर्ट कैप्टन डायरी में दर्ज करने को कहा गया है।
क्या है मामला?
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें गाड़ी संख्या 15097 के AC कोच में बिना टिकट यात्रा कर रहे पुलिसकर्मी को TTE के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए देखा गया। TTE संदीप सिंह ने पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप लगाया। उनका कहना है कि प्रतापगढ़ स्टेशन पहुंचने पर कई पुलिसकर्मियों ने उनको पीटा। रेलवे का कहना है कि वह मामले में संदीप सिंह का बयान दर्ज करने के बाद FIR दर्ज कराएगा।