
नोएडा: बैंक के सहायक प्रबंधक ने परिजनों के खाते में 28 करोड़ रुपये डाले, विदेश फरार
क्या है खबर?
दिल्ली से सटे नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां साउथ इंडियन बैंक के सहायक प्रबंधक पर 28 करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले का खुलासा होने के बाद बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक (दिल्ली कार्यालय) रैनजीत आर नायक ने आरोपी राहुल शर्मा, उनकी पत्नी भूमिका शर्मा और मां सीता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
तीनों आरोपी हरियाणा में रोहतक के निवासी हैं और वर्तमान में सेक्टर-27 में रह रहे थे।
घोटाला
क्या है मामला?
शिकायत के मुताबिक, आरोपी राहुल शर्मा ने अपनी मां और पत्नी के नाम से बैंक में खाता खुलवाकर उनको सत्यापित करवाया।
इसके बाद शर्मा ने सेक्टर-48 स्थित एसोसिएट इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च फाउंडेशन नामक कंपनी के खाते से करीब 28.07 करोड़ रुपये अपनी पत्नी और मां के खाते में ट्रांसफर करे।
यह रकम करीब 20 से अधिक बार में ट्रांसफर की गई। आरोप है कि पूरा परिवार विदेश भाग गया है। उनका कोई अता-पता नहीं है।
जांच
कैसे हुआ खुलासा?
शिकायतकर्ता नायक ने बताया कि बैंक की सेक्टर-27 स्थिति शाखा से लगातार गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी। इस पर बैंक ने अपनी विजिलेंस टीम से जांच कराई।
जांच में पता चला कि आरोपी ने निजी कंपनी के 28 करोड़ से अधिक रुपये अपने परिजनों के खाते में जमा कर बैंक के साथ धोखाधड़ी की।
मामले में निजी कंपनी ने 3, 4 और 6 दिसंबर को ईमेल से खाते से बिना अनुमति पैसे ट्रांसफर होने की शिकायत दर्ज कराई थी।