नोएडा: जल्दी अंडा न खिलाने पर पुलिसकर्मियों ने की दुकान में तोड़फोड़, चौकी प्रभारी समेत 3 निलंबित
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिसकर्मियों द्वारा उत्पीड़न का एक मामला सामने आया है। आरोप है कि जल्दी अंडा न खिलाने पर उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ मचा दी।
सामाजिक कार्यकर्ता पंकज बिष्ट ने वीडियो ट्वीट कर दावा किया कि थाना सेक्टर 113 के अंतर्गत सेक्टर 76 चौकी प्रभारी ने 3 अन्य के साथ जल्दी अंडा न खिलाने पर रेहड़ी-पटरी वाले की दुकान तोड़ दी।
शिकायत के बाद मामले में चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
कार्रवाई
पुलिस आयुक्त ने दिए जांच के आदेश
मामले में शिकायत के बाद पुलिस आयुक्त ने पुलिस उपायुक्त को चौकी प्रभारी सोरखा, उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उप निरीक्षक आवेश मलिक और आरक्षी मानवेंद्र कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।
बता दें कि कुछ दिन पहले दादरी थाने में पीड़ित से मारपीट करने का मामला भी सामने आया था, जिसमें 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
ट्विटर पोस्ट
तोड़फोड़ के बाद दुकान में बिखरा सामान
गौतम बुद्ध नगर नोएडा में रक्षक ही बने भक्षक:
— Pankaj Bisht Social Worker (@bishtsocialwork) June 30, 2023
थाना सेक्टर 113 चौकी सेक्टर 76 चौकी इंचार्ज तीन अन्य स्टाफ के साथ अंडा जल्दी में नहीं खिलाया गया तो तोड़ दी रेहड़ी-पटरी वाले की दुकान @UPGovt @myogiadityanath @Uppolice @coprajaneesh @noidapolice @DCP_Noida @myogioffice @noidakhabar pic.twitter.com/DaZzK63MTl