नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों को घर भेजा गया
क्या है खबर?
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में बुधवार सुबह कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कई स्कूलों को एक साथ ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई है।
स्कूल प्रबंधन ने धमकी की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के साथ 2 घंटे तक स्कूलों में जांच की, जिसमें कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
स्कूलों ने छात्रों के अभिभावकों को सूचना देकर उन्हें वापस घर भेज दिया है।
धमकी
सुबह 8:30 पर आया था ईमेल
पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर- 126 में स्थित ज्ञानश्री स्कूल, मयूर पब्लिक स्कूल, द हेरिटेज और स्टेप बाय स्टेप स्कूल को सुबह 8:30 बजे धमकी भरा ईमेल मिला था।
द हेरिटेज स्कूल की ओर से सबसे पहले पुलिस को सूचना दी गई। स्टेप स्कूल ने अभिभावकों को सूचना देकर बच्चों को ले जाने को कहा।
नोएडा के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ईमेल में बच्चों को मारकर बदला लेने की बात लिखी थी।
जांच
दिल्ली में स्कूलों को धमकी देने वालों में शामिल था छात्र
पिछले साल दिल्ली के सैकड़ों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। इस बीच रोहिणी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूल के पास कम तीव्रता का बम विस्फोट भी हुआ था।
इसके बाद भी कई स्कूलों को धमकी मिलती रही, जिसकी जांच में पुलिस ने एक 12वीं के छात्र को गिरफ्तार किया था, जिसने फर्जी ईमेल बनाकर स्कूलों को धमकी दी थी।
पुलिस ने मामले में बड़े गिरोह का अंदेश जताया था।