
नोएडा सेक्टर 3 की व्यावसायिक इमारत में सोलर पैनल से लगी आग, सभी सुरक्षित निकले
क्या है खबर?
दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 3 इलाके में स्थित एक व्यावसायिक इमारत की छत पर सोमवार दोपहर आग लग गई। आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, जिन्होंने 5 दमकल गाड़ियों को मौके पर तैनात किया। आग को बुझा लिया गया है और किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग का कहना है कि आग लगने के बाद सभी लोग इमारत से बाहर आ गए थे। सभी सुरक्षित हैं।
आग
कैसे लगी आग?
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इमारत में सीए अप्राइजल नाम की कपड़ा कंपनी का दफ्तर है, जिसने सबसे ऊपरी तल पर वाशिंग एरिया बना रखा है। सोमवार को सोलर की वजह से यहां आग लग गई, जो प्लास्टिक और कपड़ों की वजह से फैल गई। छत पर आग लगन की वजह से यह काफी भयानक दिख रही थी। आग में बड़े-बड़े वाशिंग मशीन जलकर खाक हुए हैं, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
ट्विटर पोस्ट
नोएडा की इमारत में लगी आग
नोएडा में एक कमर्शियल बिल्डिंग में आग लगी pic.twitter.com/SjEoe999MG
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) June 16, 2025
ट्विटर पोस्ट
पुलिस ने घटना की जानकारी दी
थाना फेस-1 नोएडा क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-3 नोएडा में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है, कोई जनहानि नही है।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 16, 2025
उक्त के संबंध में @cfonoida द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/LCRua2QR25