वायरल वीडियो: नोएडा की आवासीय सोसाइटी में पार्किंग विवाद को लेकर गार्ड को पीटा, एक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-20 के आशियाना होम्स सोसाइटी में पार्किंग विवाद को लेकर 2 लोगों ने एक गार्ड को उसके कमरे में खूब पीटा। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा फरार है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पूर्वी दिल्ली के जगत विहार निवासी शरद चंद्र के रूप में हुई है। दूसरे को पकड़ने के लिए पुलिस छापामार अभियान चला रही है। घटना से जुड़ा CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
पुलिस ने वीडियो देखकर लिया संज्ञान
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वीडियो में दिख रहा है कि 2 व्यक्ति एक कमरे में घुसते हैं और वहां सोफे पर लेटे गार्ड को पीटना शुरू कर देते हैं। आरोपी व्यक्ति को लात और घूंसों से पीटने से बाद वहां से भाग जाते हैं। बताया जा रहा है कि गार्ड से पार्किंग को लेकर एक महिला का विवाद हुआ था।