नोएडा: फ्लैट मिलने में देरी पर बिल्डर को खरीददार को देना पड़ा 16 लाख रुपये हर्जाना
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में फ्लैट मिलने में देरी होने पर दिल्ली के एक खरीददार को बिल्डर से 16 लाख रुपये का हर्जाना मिला है। बिल्डर ने तय समय से 5 साल बाद मकान दिया था। उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (UPRERA) के अनुसार, "बिल्डर ने सप्ताह की शुरुआत में लगभग 16 लाख रुपये के विलंब दंड के साथ खरीददार को मकान सौंप दिया। खरीददार ने स्थानीय प्राधिकारी के पास कब्जे की प्रति जमा कराई है।"
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, खरीददार ने 2017 में नोएडा के सेक्टर 78 में महागुन मेजेरिया में फ्लैट बुक किया था और इसके प्रमोटर नेक्सजेन इंफ्राकॉन को 1.35 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। प्रमोटर ने दिसंबर, 2018 में फ्लैट देने का वादा किया था, लेकिन फ्लैट का कब्जा सौंपने में देरी होने के बाद खरीदार ने 2021 में RERA से संपर्क किया। RERA ने शिकायतों की सुनवाई के बाद घर खरीददार के पक्ष में आदेश पारित किया।