नोएडा के पेट्रोल पंप पर मारपीट का मामला, AAP विधायक अमानतुल्लाह और बेटे पर प्राथमिकी दर्ज
क्या है खबर?
दिल्ली में ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान नई मुसीबत में फंस गए हैं।
विधायक और उनके बेटे पर नोएडा के पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों से मारपीट करने और उनको धमकाने का आरोप लगा है।
आज तक के मुताबिक, घटना मंगलवार सुबह सेक्टर-95 स्थित एक पेट्रोल पंप की है। पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत के बाद नोएडा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
धमकी
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालक के अनुसार, अमानतुल्लाह के बेटे सुबह पेट्रोल भराने आए थे, लेकिन वह लाइन तोड़कर पहले पेट्रोल भराने की जिद करने लगे।
कर्मचारियों के मना करने पर उन्होंने धमकी दी और मारपीट की। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग कार से औजार निकालकर धमकी दे रहे हैं।
आरोप है कि विधायक अमानतुल्लाह ने भी प्रबंधक को कक्ष में धमकी दी। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
घटना का सामने आया वीडियो (वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है)
NOIDA
— हिमांशु शुक्ल (@himanshu_kanpur) May 7, 2024
आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की गजब गुंडई, पेट्रोल पंप के कर्मियों को धर के पीट दिया!
विधायक जी के बेटे लाइन तोड़ पेट्रोल डलवाने पर अड़े थे इसी को लेकर पेट्रोल पंप कर्मियों को पीट दिया!
सेक्टर 95 पेट्रोल पंप की घटना!
PS PHASE 1@CP_Noida @noidapolice pic.twitter.com/ibaYoUzahM