Page Loader
वीडियो: नोएडा में दिखी पार्किंग संचालकों की गुंडई, कार को बुजुर्ग दंपति समेत उठाकर ले गए
नोएडा में बुजुर्ग दंपति की कार उठाकर ले गए पार्किंग ठेकेदार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वीडियो: नोएडा में दिखी पार्किंग संचालकों की गुंडई, कार को बुजुर्ग दंपति समेत उठाकर ले गए

Mar 20, 2024
03:43 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पार्किंग संचालकों की दबंगई को उजागर करने वाला मामला सामने आया है। यहां पार्किंग संचालक एक कार के अंदर बैठी बुजुर्ग दंपति के साथ ही क्रेन से उठाकर ले गए। घटना नोएडा सेक्टर 50 की बताई जा रही है और यहां एक बाजार के पास से कार को उठाया गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बुजुर्ग दंपति को बैठे हुए देखा जा सकता है और चालक की सीट खाली है।

प्रतिक्रिया

लोग बोले- खुद को माफिया समझते हैं ठेकेदार, कार्रवाई हो

वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक ट्विटर यूजर ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि बुजुर्ग दंपति के साथ गलत व्यवहार करने वाले 'पार्किंग के गुंडों' के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि पूरे नोएडा का यही हाल है और प्राइवेट ठेकेदार खुद को माफिया समझते हैं और कुछ कहो तो बदतमीजी से पेश आते हैं।

जानकारी

नोएडा में निजी ठेकेदार करते हैं पार्किंग का संचालन

बता दें कि नोएडा में पार्किंग की जिम्मेदारी नोएडा विकास प्राधिकरण के पास है और इनके संचालन का ठेका निजी ठेकेदारों को देता है। मौजूदा मामले में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, लेकिन प्राधिकरण ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

ट्विटर पोस्ट

बुजुर्ग दंपति को कार समेत उठाकर ले जाते पार्किंग संचालक