Page Loader
नोएडा: सोसाइटी में कुत्तों को खाला खिला रहे दंपति पर भड़के लोग, हंगामा किया
नोएडा की पैन ओएसिस सोसाइटी में कुत्ते को खाना खिलाने को लेकर हंगामा (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

नोएडा: सोसाइटी में कुत्तों को खाला खिला रहे दंपति पर भड़के लोग, हंगामा किया

लेखन गजेंद्र
May 10, 2024
01:45 pm

क्या है खबर?

दिल्ली से सटे नोएडा में कुत्तों को लेकर आए दिन कोई न कोई खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें जानवर के हमले और लोगों का विरोध दोनों शामिल है। शुक्रवार रात को कुत्तों को लेकर विरोध का मामला सेक्टर-70 स्थित पैन ओएसिस सोसाइटी में सामने आया, जहां स्थानीय लोगों ने कुत्तों को खाना खिला रहे एक दंपति का विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने दंपति से न केवल झगड़ा किया बल्कि उनके साथ धक्का-मुक्की की।

हंगामा

पुलिस ने स्थिति को काबू में किया

हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सोसाइटी की भीड़ हंगामा करती नजर आ रही है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि 3 मई को सोसाइटी में एक आवारा कुत्ते ने 6 साल के मासूम को काटा था, लेकिन फिर भी लोग उनको खाना खिलाते हैं। बता दें, एक दिन पहले लोटस सोसाइटी में एक पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में बच्ची को काटा था।

ट्विटर पोस्ट

कुत्तों को लेकर बवाल