Page Loader
नोएडा: रिहायशी सोसाइटी में खराब लिफ्ट 25वीं मंजिल पर पहुंचकर छत से टकराई, कई घायल
नोएडा की पारस टिएरा सोसाइटी की लिफ्ट का ब्रेक होने से लोग घायल (प्रतीकात्मक तस्वीर: पीएक्सहेअर)

नोएडा: रिहायशी सोसाइटी में खराब लिफ्ट 25वीं मंजिल पर पहुंचकर छत से टकराई, कई घायल

लेखन गजेंद्र
May 13, 2024
10:52 am

क्या है खबर?

दिल्ली से सटे नोएडा की रिहायशी सोसाइटी में रविवार रात को बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां सेक्टर-137 स्थित पारस टिएरा सोसाइटी में लिफ्ट का ब्रेक फेल होने से 3 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, रविवार रात को टावर-5 की चौथी मंजिल पर लिफ्ट थी, जिसमें 5 से 6 लोग सवार थे। लोग चौथी मंजिल पर उतर रहे थे कि लिफ्ट अचानक तेज गति से ऊपर चढ़ने लगी और 25वीं मंजिल पर पहुंचकर छत से टकरा गई।

हादसा

पिछले साल इसी सोसाइटी में हुई थी बुजुर्ग की मौत

पुलिस का कहना है कि लिफ्ट में सवार 3 लोग घायल हुए हैं। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सोसाइटी के निवासियों ने लिफ्ट की हालत को लेकर नाराजगी जताई और तकनीकी जांच कराने की मांग की है। बता दें कि पिछले साल अगस्त में इसी सोसाइटी की लिफ्ट तार टूटने से फर्श पर आ गिरी थी। उस समय लिफ्ट में सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद लोगों ने जताई नाराजगी