Page Loader
नोएडा के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, इलेक्ट्रीशियन की जलकर मौत
नोएडा के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग (प्रतीकात्मक: फ्रीपिक)

नोएडा के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, इलेक्ट्रीशियन की जलकर मौत

लेखन गजेंद्र
Oct 30, 2024
11:22 am

क्या है खबर?

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-74 स्थित एक बैंक्वेट हॉल में बुधवार तड़के 3:30 बजे भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर 1 व्यक्ति की मौत हुई है। आग सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव के पास स्थित 'लोटस ग्रेनेडियर' बैंक्वेट हॉल में लगी थी। मृतक की पहचान प्रवेंद्र था, जो इलेक्ट्रीशियन था। आग लगने की सूचना के बाद 5 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था, लेकिन आग बढ़ने पर 10 और गाड़ियां भेजी गई।

हादसा

करोड़ों का बैंक्वेट हॉल खाक, पिछले साल भी लगी थी आग

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि पूरा बैंक्वेट हॉल लकड़ी का बना है, जिससे आग लगने पर यह तेजी से बढ़ती गई और पूरे परिसर को चपेट में लिया। उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन प्रवेंद्र को नहीं बचाया जा सका। आग को बुझाने में करीब 3 घंटे से ज्यादा का समय लगा। इंडिया टीवी के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में भी इसी बैंक्वेट हॉल में आग लगी थी।

ट्विटर पोस्ट

सुबह तक आग बुझाने की कोशिश जारी रही