
नोएडा: शौचालय में था टैक्सी चालक, गाड़ी उठाकर ले गए प्राधिकरण कर्मी; हो रही आलोचना
क्या है खबर?
दिल्ली से सटे नोएडा में सड़कों पर अवैध पार्किंग के खिलाफ विकास प्राधिकरण का अभियान चल रहा है, लेकिन बुधवार को यहां अलग नजारा दिखा।
एक पत्रकार द्वारा एक्स पर साझा किए गए वीडियो के मुताबिक, एक टैक्सी चालक अपनी गाड़ी को सड़क पर बने शौचालय के बाहर खड़ा कर थोड़ी देर के लिए अंदर गया।
तभी प्राधिकरण कर्मी क्रेन लेकर आए और कार को अपने साथ उठाकर ले गए। वीडियो सामने आने पर लोग प्राधिकरण को घेर रहे हैं।
मनमानी
नोएडा यातायात पुलिस ने दी सफाई
वीडियो सामने आने पर एक्स पर यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे अवैध कमाई का जरिया बताया, जबकि एक यूजर ने लिखा कि सार्वजनिक शौचालय के बाहर थोड़ी देर के लिए खड़ी गाड़ी को उठाना ठीक बात नहीं।
मामले पर नोएडा यातायात पुलिस ने एक्स लिखा, 'सेक्टर-18 पार्किंग की व्यवस्था नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित की जाती है। उक्त क्रेन का संचालन नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाता है।'
वीडियो को प्राधिकरण के अधिकारियों को टैग किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
शौचालय के बाहर से गाड़ी उठाते कर्मचारी
इससे ज़्यादा अमानवीय और क्या हो सकता है! @noida_authority के ठेकेदार पब्लिक टॉयलेट के बाहर से प्राईवेट गाड़ियों को उठाकर ले जा रहे।
— Manish Chaurasiya (@MANNNARAYAN) December 26, 2023
ये ट्रैफ़िक मैनेजमेंट हैं या उगाही??@CeoNoida @noidapolice @dcptrafficnoida pic.twitter.com/SYJIv8BH60