
नोएडा: घरेलू काम करने की कहने से नाराज 14 वर्षीय बेटी ने की मां की हत्या
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर 77 स्थित अंतरिक्ष कैन वॉल सोसाइटी के फ्लैट में रविवार को घरेलू काम करने की कहने से नाराज एक 14 वर्षीय नाबालिग बेटी ने फ्राइंग पैन से ताबड़तोड़ हमले करते हुए अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया।
इतना ही नहीं किशोरी ने पुलिस को भी गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने CCTV कैमरों की मदद से घटना का खुलासा करते हुए किशोरी को हिरासत में ले लिया।
घटना
किशोरी ने घरेलू काम की कहने से नाराज होकर दिया वारदात को अंजाम- SHO
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, सेक्टर 113 थानाप्रभारी (SHO) शरद कांत शर्मा ने कहा मृतका दिल्ली के शाहदरा निवासी अनुराधा (34) है। वह सोसाइटी की 14वीं मंजिल स्थित फ्लैट में अपनी बेटी के साथ रहती थी।
रविवार को किशोरी बाहर गई थी और जब वह वापस आई तो अनुराधा ने उसे बर्तन साफ करने के लिए बोल दिया। इससे वह काफी नाराज हो गई और उसने फ्राइंग पैन अनुराधा के सिर पर 20-22 वार करते हुए उसकी हत्या कर दी।
सूचना
किशोरी ने पड़ोसियों को दी मां के बाथरूम में गिरने की सूचना
SHO शर्मा ने बताया कि घटना के बाद किशोरी ने पड़ोसियों को अनुराधा के बाथरूम में गिरने की सूचना दी। इसके बाद पड़ोसियों ने थाने पर फोन कर इसकी जानकारी दी और अनुराधा को कैलाश अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसमें महिला के सिर पर 20-22 गहरे वार होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद पुलिस ने सोसायटी में लगे CCTV की जांच की।
शक
CCTV कैमरों की जांच के बाद पुलिस को हुआ करीबी पर शक
SHO शर्मा ने बताया पुलिस ने फ्लैट की जांच की तो उसमें किसी भी तरह की चोरी या लूट होना सामने नहीं आया।
इसी तरह CCTV कैमरों की जांच में घटना के आस-पास के समय फ्लैट में किसी के भी आने-जाने की जानकारी नहीं मिली। ऐसे में पुलिस को घटना के पीछे किसी करीबी के होने का शक हुआ।
उन्होंने बताया कि मृतका के भाई ने वारदात के पीछे उसकी अपनी बेटी का हाथ होने की आशंका भी जताई थी।
खुलासा
पुलिस पूछताछ में किशोरी ने किया वारदात का खुलासा
SHO शर्मा ने बताया कि शक होने पर पुलिस ने अनुराधा की बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने गुमराह करने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने थोड़ी सख्ती बरती तो वह टूट गई और वारदात करना स्वीकार कर लिया।
पूछताछ में किशोरी ने कहा कि अनुराधा ने उससे घर का काम करने के लिए कहा था। इससे नाराज होकर उसने फ्राइंग पैन से उसके सिर पर कई बार हमले किए थे। इससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी
बेटी ने मां पर लगाया दुर्व्यवहार करने का आरोप
SHO शर्मा ने बताया कि अनुराधा की बेटी ने उस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उसने कहा कि मां उसे हमेशा गालियां देती थी और परेशान करती थी। इससे वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और इसके कारण घटना को अंजाम दिया है।
कार्रवाई
पुलिस ने बेटी को किशोर गृह भेजा
SHO शर्मा ने बताया कि मृतका के भाई की शिकायत के आधार पर बेटी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके बाद किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे किशोर गृह भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि अनुराधा अपने पति से अलग होकर रह रही थी और उसका 11 वर्षीय बेटा दिल्ली में अपने मामा के साथ रह रहा है।