नितिन गडकरी की चेतावनी, पेट्रोल पंप के शौचालयों को साफ-सुथरा न रखने पर रद्द होगी NOC
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल पंप मालिकों को चेतावनी दी है कि वे अपने पंप के शौचालयों को साफ-सुथरा रखें, वरना उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। गडकरी ने यह बात भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारी (NHAI) की हमसफर नीति की लॉन्चिंग पर कही। गडकरी ने कहा कि वह पेट्रोल पंप मालिकों से आग्रह कर रहे हैं कि वह अपने सार्वजनिक शौचालयों को साफ-सुथरा और अगर शौचालय नहीं है तो उसे बनवाए ताकि पब्लिक को परेशानी न हो।
शौचालय की शिकायत पर क्या होगी कार्रवाई?
गडकरी ने कहा कि अगर पेट्रोल पंप मालिक सार्वजनिक शौचालय को ठीक नहीं रखते या फिर किसी थर्ड पार्टी की ओर से खराब रेटिंग दी जाती है तो पेट्रोल पंप को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) को रद्द कर दिया जाएगा। गडकरी की चेतावनी का मतलब है कि शिकायत मिलने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप का रास्ता बंद किया जाएगा। उन्होंने NHAI से कहा कि वे मार्ग पर जनसुविधाओं को राजस्व के तौर पर न देखें।
क्या है हमसफर नीति?
हमसफर नीति एक फ्रेमवर्क है, जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेसवे पर मौजूद सभी सेवा प्रदाताओं को शामिल करके यात्रियों को मानक के अनुसार स्वच्छ सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया है। इस नीति के तहत यात्री अपने आसपास मौजूद सेवा प्रादाताओं की जानकारी 'राजमार्ग ऐप' पर देख सकेंगे। साथ ही शिकायत, समस्या बताकर रेटिंग भी दे सकते हैं। सेवा प्रदाता अगर 3 या उससे अधिक की रेटिंग को बनाए रखते हैं तो उन्हें नवीनीकरण शुल्क में छूट मिलेगी।
क्या है राजमार्ग पर शौचालय को लेकर नियम?
राजमार्ग एजेंसिया पेट्रोल पंपों को राष्ट्रीय राजमार्गों से आने-जाने की सुविधा के लिए NOC जारी करती हैं। इस NOC में शर्त है कि पेट्रोल पंप पर शौचालय की व्यवस्था हो और यह सभी नागरिकों के लिए खुला हो और इसमें साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था हो।