NIT श्रीनगर का छात्रों को आदेश, भारत-पाक मैच ग्रुप में देखा तो लगेगा 5,000 रूपये जुर्माना
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आज यानी रविवार को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) ने इस क्रिकेट मैच को लेकर एक अनोखा फरमान जारी किया है। उसने छात्रों को यह मैच समूह में न देखने का निर्देश दिया है। संस्थान में पहले भी हंगामा हो चुका है और इसी कारण इस बार पहले से ही निर्देश जारी किए गए हैं।
संस्थान या हॉस्टल में अनुशासनहीनता पैदा न करने का निर्देश
डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर की ओर से जारी नोटिस में NIT श्रीनगर के प्रशासन ने छात्रों को मैच के दौरान अपने कमरों में रहने को कहा है। नोटिस में कहा गया, "छात्रों को पता है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में विभिन्न देशों की क्रिकेट श्रृंखला चल रही है। छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वे खेल को एक खेल के रूप में लें और संस्थान या हॉस्टल में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता पैदा न करें।"
मैच के दौरान छात्रों को हॉस्टल में आवंटित कमरों में रहने का आदेश
नोटिस में मैच के दौरान छात्रों को हॉस्टल में आवंटित कमरों में रहने और अन्य छात्रों को दूसरे छात्रों के रूम में प्रवेश न करने का आदेश दिया गया है। NIT ने कहा, "अगर किसी विशेष कमरे में मैच देखने वाले छात्रों का समूह पाया गया तो जिन छात्रों को वह विशेष कमरा आवंटित किया गया है, उन्हें संस्थान के हॉस्टल के आवास से वंचित कर दिया जाएगा और इसमें शामिल सभी छात्रों पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।"
छात्रों को सोशल मीडिया पर मैच से संबंधित पोस्ट न करने की सलाह
छात्रों को सोशल मीडिया पर मैच से संबंधित कोई भी सामग्री पोस्ट करने से बचने का निर्देश भी दिया गया है। इसके अलावा उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे मैच के दौरान या बाद में हॉस्टल के कमरों से बाहर न निकलें।
2016 में भारत वेस्टइंडीज मैच के दौरान मचा था हुड़दंग
बता दें कि 2016 में टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से भारत की हार के बाद NIT श्रीनगर में पटाखे फोड़े गए थे। संस्थान के कश्मीरी छात्रों पर जश्न मनाने के दौरान गैर-कश्मीरी छात्रों के हॉस्टल पर पत्थर फेंकने का आरोप भी लगा था। इसके बाद कैंपस में तनाव पैदा हो गया था और पुलिस को तैनात करना पड़ा। मामला बढ़ता देख NIT प्रशासन ने संस्थान को अगले आदेश तक बंद रखने का नोटिस भी जारी किया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 28 अगस्त (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। बता दें कि एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम है। भारत ने सात बार यह खिताब जीता है, वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान ने क्रमश: पांच और दो मौकों पर टूर्नामेंट जीता है।