आगरा-कानपुर हाईवे पर कार और कंटेनर की भिड़ंत में नौ लोगों की मौत, तीन घायल
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आगरा-कानपुर हाईवे पर गुरुवार की सुबह भीषण हादसा हुआ है। हाईवे पर कंटेनर और एक स्कॉर्पियो कार की भिड़ंत में कार सवार नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एत्माद्दौला थाना पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके बाद पुलिस ने सभी शवों को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना कर दी।
डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन पर पहुंची कार
पुलिस अधीक्षक (SP) बौत्रे रोहन प्रमोद ने बताया हादसा सुबह करीब 05:15 बजे हुआ था। कार में कुल 12 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि कार टूंडला की ओर से झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी मथुरा की ओर जा रही थी। उसी दौरान मंडी समिति के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी दिशा में चली गई। इससे रामबाग की ओर से आ रहे कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। घटना में नौ लोगों की मौत हो गई।
हादसे में हुई इन लोगों की मौत
SP ने बताया कि मृतकों में फुलवारिया निवासी गुड्डू दास, नगेंद्र यादव, सुरेंद्र कुमार, बबलू प्रजापति, देवरिया निवासी विकास भूइंया निवासी, गया निवासी राजेश, कार चालक अनिल कुमार, अमन कुमार और बिपिन शामिल है। इसी तरह घायलों में कोडिया निवासी सुजीत भूइंया, सूरज देव और गया निवासी छोटू भूइंया शामिल हैं। सभी मृतक और घायल बिहार से हैं। उन्होंने बताया कि आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा।
एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाले गए शव
SP ने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। घायल और मृतक कार में बुरी तरह से फंस गए थे। ऐसे में पुलिस और ग्रामीणों ने क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि दुघर्टना के बाद हाईवे पर यातायात बाधित हो गया था, लेकिन बाद में क्रेन के मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।
दर्ज किया दुघर्टना का मामला
SP ने बताया कि कार के दूसरी लाइन में पहुंचने के बाद कंटेनर चालक ने उसे रोकने का प्रयास किया था, लेकिन तेज रफ्तार के कारण ऐसा संभव नहीं हो सकता। सड़क पर कंटेनर के टायरों के काफी दूसरी तक घिसटने के निशान मिले हैं। हादसे के बाद कंटेनर चालक और खलासी मौके से फरार हो गए हैं। पंजीयन नंबर के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दुघर्टना का मामला दर्ज किया है।