
भारी बारिश से हैदराबाद जलमग्न, दीवार गिरने से दो महीने के मासूम समेत नौ की मौत
क्या है खबर?
भारी बारिश ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तबाही मचा रखी है और मंगलवार रात हैदराबाद में बारिश के कारण एक दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो महीने का एक मासूम भी शामिल है।
बारिश के कारण दीवार पास के ही लगभग 10 घरों पर गिर गई थी जिससे इनमें रहने वाले लोग दब गए। शव अभी मलबे में दबे हुए हैं और उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
घटना
बंदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स की घटना
घटना पुराने शहर के बंदलागुड़ा में पड़ने वाले मोहम्मदिया हिल्स की है। दीवार गिरने की जानकारी मिलते ही ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और पुलिस की टीमें देर रात घटनास्थल पर पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू किया। वे कई लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे।
हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
बयान
ओवैसी ने ट्वीट कर दी अपने दौरे की जानकारी
ट्वीट कर अपने दौरे की जानकारी देते हुए ओवैसी ने लिखा, 'मैं बंदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में घटनास्थल का जायजा लेने गया जहां एक निजी दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।'
बारिश
बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण हो रही तेलंगाना में भारी बारिश
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण आंध्र प्रदेश तेलंगाना और ओडिशा में बीते तीन दिन से भारी बारिश हो रही है। अकेले तेलंगाना में बारिश की वजह से पिछले 48 घंटे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
हैदराबाद में स्थिति सबसे खराब है और यहां पिछले 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बारिश हुई है। एलबी नगर में सबसे अधिक 25 सेंटीमीटर बारिश हुई है। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।
जानकारी
हैदराबाद में आज भी हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने हैदराबाद में आज भी भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है और प्रशासन ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की चेतावनी जारी की है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव उच्च स्तरीय बैठकें कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
बारिश का रास्ता
महाराष्ट्र की तरफ जा रही है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना दबाव तेलंगाना के रास्ते महाराष्ट्र जा रहा है और यहां भी भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने महाराष्ट्र के मुंबई, रायगढ़, कोंकण, रत्नागिरी और पालघर में शुक्रवार तक भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने इन इलाकों को लेकर भी चेतावनी जारी की है।
महाराष्ट्र के साथ-साथ गोवा और कर्नाटक के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है और यहां भी भारी बारिश हो सकती है।
आकाशीय बिजली
आकाशीय बिजली गिरने से सावधान रहने की चेतावनी भी जारी
मौसम विभाग ने कई इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली की चेतावनी भी जारी की है। विभाग ने उत्तरी और दक्षिणी कर्नाटक के तटीय इलाकों में लोगों को आकाशीय बिजली से सावधान रहने को कहा है।
इसके अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
कोंकण के तटीय इलाकों और गोवा में भी लोगों को आकाशीय बिजली से सावधान रहने को कहा गया है।