निकिता तोमर हत्याकांड: परिवार से मिली SIT, पुलिस ने बरामद किया घटना में इस्तेमाल हथियार
क्या है खबर?
निकिता तोमर हत्याकांड में जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने बुधवार को पीड़िता के परिवार से मुलाकात की।
इससे पहले फरीदाबाद से लोकसभा सांसद कृष्ण पाल गुर्जर भी निकिता तोमर के परिवार से मिले थे।
गौरतलब है कि बल्लभगढ़ में निकिता की उसके कॉलेज के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है।
आइये, इस मामले में अब तक की बड़ी अपडेट्स जानते हैं।
पृष्ठभूमि
मंगलवार को हुई थी निकिता की हत्या
हरियाणा के बल्लभगढ़ में मंगलवार को 21 वर्षीय छात्रा निकिता तोमर की उसके कॉलेज के सामने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। छात्रा परीक्षा देने के लिए कॉलेज आई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी पीड़िता को पसंद करता था और गोली मारने से पहले उसने पीड़िता को जबरदस्ती कार में बैठाने की कोशिश की थी।
इसमें असफल रहने पर उसने निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।
पूछताछ
परिवार से मिली SIT
इस घटना के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ACP क्राइम अनिल कुमार के नेतृत्व में SIT के गठन का ऐलान किया था।
उन्होंने कहा कि SIT परिवार को न्याय दिलाने के लिए जल्द जांच और समयबद्ध सुनवाई सुनिश्चित करेगी।
SIT के सदस्यों ने बुधवार सुबह पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर पूछताछ की।
SIT से पहले सांसद कृष्णपाल गुर्जन ने भी निकिता के परिजनों से मुलाकात कर जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
जांच
पुलिस ने बरामद किया हथियार
पुलिस ने आरोपी तौसिफ द्वारा निकिता पर गोली चलाने के लिए इस्तेमाल किए गए अवैध हथियार को बरामद कर लिया है।
हालांकि, अभी तक घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक, निकिता को गोली मारने के बाद दोनों आरोपी जिस कार में फरार हुए थे, वो दिल्ली के किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है।
पुलिस ने उस व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
कबूलनामा
मुख्य आरोपी ने कबूला गुनाह
पुलिस पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी तौसीफ ने गुनाह कबूल कर लिया है।
तौसीफ ने पुलिस को बताया कि उनसे निकिता को गोली इसलिए मारी क्योंकि उसकी शादी किसी और से होने वाली थी। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि 24-25 अक्टूबर की रात को आरोपी और निकिता के बीच फोन पर बातचीत हुई थी।
इस घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है, जिसमें तौसीफ को निकिता पर गोली चलाते हुए देखा जा सकता है।
पूछताछ
तौसीफ ने कही बदला लेने की बात
पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि निकिता के परिवार की तरफ से दर्ज कराये गए एक मामले के कारण उसका करियर खराब हो गया था।
इंडिया टुडे के अनुसार, तौसीफ ने बताया, "मैं गिरफ्तार हो गया था इसलिए मेडिसिन की पढ़ाई नहीं कर पाया। इसलिए मैंने बदला लिया है।"
गौरतलब है कि आरोपी ने 2018 में निकिता के अपहरण की असफल कोशिश की थी, जिसके बाद परिवार ने उसके खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी।
जानकारी
दो दिन की पुलिस रिमांड पर है आरोपी
हत्याकांड के दोनों आरोपी 2 दिन की पुलिस रिमांड पर है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या), 34 (कई व्यक्तियों द्वारा अपराध करना) आर्म्स एक्ट की धारा 25 (प्रतिबंधित हथियार रखना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।