Page Loader
NIA की पंजाब और हरियाणा में छापेमारी, मुक्तसर में खिलौना बेचने वाले के घर पर छापा
NIA की टीम ने पंजाब और हरियाणा में छापा मारा

NIA की पंजाब और हरियाणा में छापेमारी, मुक्तसर में खिलौना बेचने वाले के घर पर छापा

लेखन गजेंद्र
Jun 06, 2023
01:47 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को पंजाब और हरियाणा में करीब 10 जगह छापेमारी की है। इनमें से 9 जगह पंजाब में रहीं। पंजाब में NIA श्री मुक्तसर साहिब में एक खिलौना बेचने वाले के घर पहुंची और तलाशी ली। तलाशी में टीम को कुछ संदिग्ध नहीं मिला। कार्रवाई प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के लिए धन जुटाने और सीमा पार से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी करने की आपराधिक साजिश से जुड़ी है।

अभियान

टीम अपने साथ कुछ लेकर नहीं गई

जानकारी के मुताबिक, NIA सुबह करीब 6ः00 बजे मुक्तसर में अबोहर रोड बाइपास पर स्थित गुरुनानक मोहल्ला में रहने वाले महिकदीप सिंह के घर पहुंची थी। महिकदीप खिलौने बेचने का काम करते हैं। उन्हें चंडीगढ़ में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि टीम अपने साथ कुछ भी लेकर नहीं गई है। छापामार कार्रवाई के बारे में भी कोई जानकारी साझा नहीं की गई। महिकदीप के यहां कार्रवाई फिरौती से जुड़ी बताई जा रही है।