
NIA ने शुरू की पहलगाम आतंकी हमले की आधिकारिक जांच, कई अहम सुराग लगे हाथ
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपने हाथों में ले ली है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना के बाद NIA ने इस मामले में औपचारिक FIR दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में एजेंसी को कई अहम सबूत भी मिल गए हैं।
इससे अब हमले के गुनहगारों तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा।
वीडियो
NIA के हाथ लगा अहम वीडियो
जांच में NIA के हाथ एक अहम वीडियो लगा है, जिसे एक स्थानीय फोटोग्राफर ने रिकॉर्ड किया था। वह अब मुख्य गवाह बनकर सामने आया है।
वीडियो की शुरुआत में दो आतंकवादी दुकानों के पीछे छिपे होते हैं और बाद में बाहर आकर पर्यटकों से कलमा पढ़ने को कहते हैं। इसके बाद वह 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर देते हैं।
कुछ देर बाद में अन्य आतंकी भी जिप लाइन के बाहर आकर गोलीबारी शुरू कर देते हैं।
पूछताछ
चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही है NIA की टीम
NIA की टीमें उन चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही हैं, जिन्होंने हमले को अपनी आंखों से देखा था। बैसरन घाटी में हुए इस आतंकी हमले को कश्मीर के सबसे दर्दनाक आतंकी हमलों में से एक माना जा रहा है।
NIA की जांच टीमें आतंकवादियों की योजना जानने के लिए प्रवेश और बाहर जाने के रास्तों की बारीकी से जांच कर रही हैं।
फोरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की मदद से टीमें पूरे इलाके की गहन जांच कर रही हैं।
हमला
पहलगाम में कैसे हुआ था आतंकी हमला?
22 अप्रैल को पहलगाम के एक रिसॉर्ट में 6 आतंकवादियों ने गोलीबारी की। यह हमला उस समय हुआ जब पर्यटक खच्चर की सवारी का आनंद ले रहे थे।
इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। इस हमले से पूरा देश स्तब्ध है तथा भारत और विदेशों में इसकी कड़ी निंदा की है।
यह देश में पिछले दो दशकों में हुए सबसे घातक नागरिक हमलों में से एक है। सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।