NIA को ईमेल पर मिली मुंबई में तालिबान के आतंकी हमले की धमकी
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को आतंकी हमले की धमकी भरा ईमेल मिला है। ईमेल में कहा गया है कि तालिबान से जुड़ा एक व्यक्ति जल्द ही मुंबई में हमले को अंजाम देगा। धमकी के बाद महाराष्ट्र पुलिस और आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि ईमेल के पते में CIA भी है। IP एड्रेस से पता चला कि ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
मुंबई पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले भी इस तरह के धमकी भरे ईमेल एजेंसी को मिल चुके हैं। पिछले महीने मिली धमकी की जांच में पुलिस को कुछ नहीं मिला था। बता दें कि NIA ने पिछले साल अगस्त में दाऊद इब्राहिम गिरोह के छोटा शकील के साथी सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अक्टूबर, जनवरी और फरवरी में उसे तीन बार धमकी मिल चुकी है।