नितिन गडकरी को मिली धमकी के तार आतंकी संगठन से जुड़े, जांच को नागपुर पहुंची NIA
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी के तार आतंकी संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं। मामले की जांच के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम नागपुर पहुंची और थानों से दस्तावेज लिए। इंडिया टुडे के मुताबिक, मामले में गिरफ्तार व्यक्ति धमकी भरे कॉल करने का मुख्य संदिग्ध है और उसके संबंध लश्कर-ए-तैयबा से हैं। उसने देश के उत्तर-पूर्व में उग्रवादियों से हथियारों का प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
क्या है मामला?
गडकरी के महाराष्ट्र के नागपुर स्थित आधिकारिक आवास के लैंडलाइन नंबर पर 14 जनवरी, 2023 को जयेश पुजारी उर्फ कांता ने कॉल कर खुद को दाऊद इब्राहिम के गिरोह का सदस्य बताया था और 100 करोड़ रुपये मांगे। फिर दूसरी कॉल 21 मार्च को करके 10 करोड़ रुपये मांगे। कांता हत्या के मामले में कर्नाटक जेल में बंद था। उसे 28 मार्च को गिरफ्तार कर नागपुर लाया गया। हालांकि, इस बीच गडकरी के आवास पर तीसरा कॉल भी आया।