सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई के 2 शॉर्प शूटरों के ठिकानों पर NIA का छापा
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से संबंधित मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को हरियाणा के सोनीपत में छापा मारा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम ने मुख्य आरोपी अंकित सेरसा और प्रियवत फौजी के परिजनों से पूछताछ की। दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के शॉर्प शूटर हैं। अंकित सेरसा का रहने वाला है, जबकि फौजी गांव गढ़ी सिसाना का है। जांच एजेंसी की टीम बेरी में कुलदीप उर्फ कशिश के घर भी पहुंची थी।
सुबह 5 बजे पहुंची टीम ने 2 घंटे पूछताछ की
जांच एजेंसी गुरुवार सुबह 5ः00 बजे दोनों आरोपियों के ठिकानों पर पहुंच गई थी। उन्होंने 7ः00 बजे तक मकान की तलाशी ली और परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान टीम में महिला कर्मचारी भी शामिल थीं। NIA की टीम इससे पहले भी करीब 3 बार दोनों के घरों पर जांच के लिए पहुंच चुकी है। स्थानीय पुलिस भी इन गांवों में लगातार गश्त कर रही है। खबर है कि टीम ने हरियाणा के 20 ठिकानों पर छापा मारा है।
29 मई, 2022 को हुई थी मूसेवाला की हत्या
पंजाब के मनसा जिले में 29 मई, 2022 को मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की साजिश का आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर है, जो कनाडा में है। पिछले दिनों बराड़ को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकी घोषित किया गया है। बराड़ लॉरेंस बिश्नोई का खास है। हत्याकांड में पुलिस 1,850 पेज का आरोपपत्र दायर कर चुकी है। मामले में 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।