Page Loader
जम्मू-कश्मीर: आतंकी फंडिंग मामले में NIA का शोपियां और पुलवामा में छापा
NIA ने आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में छापेमारी की

जम्मू-कश्मीर: आतंकी फंडिंग मामले में NIA का शोपियां और पुलवामा में छापा

लेखन गजेंद्र
May 15, 2023
01:04 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी फंडिंग मामले में दक्षिण कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में सोमवार तड़के कई जगह छापेमारी की। पाहू, चटपोरा और संबूरा समते 6 इलाकों में छापे पड़े। छापामारी अभियान पाकिस्तानी कमांडरों या संचालकों के इशारे पर विभिन्न नामों से संचालित आतंकी संगठनों द्वारा रची गई आपराधिक साजिश और आतंकी फंडिंग से संबंधित है। इससे पहले 11 मई को बारामुला में अब्दुल खालिक, जावेद अहमद और शोएब अहमद चूर के आवास पर छापा मारा गया था।

अभियान

जम्मू-कश्मीर में G-20 पर्यटन समूह की होनी है बैठक

जम्मू-कश्मीर में अगले हफ्ते G-20 पर्यटन समूह की बैठक होनी है। इस बैठक में विदेशी मेहमान पहुंचेंगे। इसे देखते हुए सुरक्षा बल और केंद्रीय एजेंसियां लगातार अभियान चला रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं और पिछले 3 सालों में इन्होंने कई हमलों को अंजाम दिया है। बता दें कि पिछले दिनों राज्य के पुंछ और राजौरी इलाके में आतंकियों ने सुरक्षा बलों के वाहनों को निशाना बनाया था। इसमें 10 जवान शहीद हुए थे।

ट्विटर पोस्ट

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में NIA का छापा