Page Loader
जम्मू-कश्मीर: आतंकी फंडिंग मामले में NIA ने कई जगह छापा मारा, संदिग्धों के घरों में तलाशी
आतंकी फंडिंग मामले में NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई जगह छापे मारे

जम्मू-कश्मीर: आतंकी फंडिंग मामले में NIA ने कई जगह छापा मारा, संदिग्धों के घरों में तलाशी

लेखन गजेंद्र
Mar 14, 2023
12:36 pm

क्या है खबर?

आतंकी फंडिंग को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज जम्मू-कश्मीर में कई जगह छापा मारा। इस दौरान संदिग्ध लोगों के घरों की तलाशी ली गई। NIA टीम ने श्रीनगर, शोपियां, कुलगाम, पुलवामा और अनंतनाग सहित कश्मीर के कई हिस्सों में छापा मारा। टीम जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों के घर भी पहुंची। टीम सुबह तड़के महिला अलगाववादी आसिया अंद्राबी के घर भी पहुंची थी। आसिया इस समय जेल में हैं। उनका घर 2019 में NIA ने जब्त किया था।

अभियान

मोबाइल और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए

रिपोर्ट्स के मुताबिक, NIA की यह छापेमारी अल्पसंख्यकों और सुरक्षा कर्मियों पर हो रहे हमलों को देखते हुए किए जा रहे हैं। यह सभी मामले आतंकी गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। NIA के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं। इस दौरान एक स्थानीय पत्रकार को भी हिरासत में लिए जाने की खबर है। बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को भी NIA ने जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में छापा मारा था।