
NIA ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामले में 5 राज्यों में छापा मारा, उत्तर प्रदेश में हंगामा
क्या है खबर?
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने गुरुवार सुबह देश के राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के लिए पहुंची। टीम सुरक्षा बलों के साथ तलाशी के लिए पहुंची थी।
टीम ने जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र और गुजरात में करीब 19 जगहों पर तलाशी ली है। छापेमारी के दौरान उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया।
छापेमारी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के साथ व्यक्तियों के चरमपंथी संबंधों को लेकर की गई है।
जांच
आतंकवादी संगठनों में हो रही भर्ती को रोकने पर बल
NIA जांच कर रही है कि कैसे संदिग्ध युवाओं को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है और उनको आतंकवादी संगठन में भर्ती किया जा रहा है।
आतंकवादी संगठन में भर्ती होने वाले अधिकतर युवा इन्हीं प्रदेशों के बताए जा रहे हैं। यहां कट्टरपंथी बनाने संबंधित गतिविधियों के चलने की सूचना मिल रही है।
छापेमारी के दौरान टीम ने किस तरह के दस्तावेजों को जब्त किया है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। मामले में पड़ताल जारी है।
हंगामा
झांसी में मुफ्ती को छुड़ाया
छापेमारी के दौरान NIA की टीम झांसी में सुपर कॉलोनी स्थित शहर काजी के भतीजे मुफ्ती खालिद के घर रात 2:30 बजे पहुंची थी। यहां करीब 8 घंटे तक तलाशी ली गई।
टीम ने मुफ्ती के घर विदेशी फंडिंग को लेकर जांच की थी। सुबह जब स्थानीय लोगों को तलाशी का पता चला तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और काजी का घर घेर लिया।
जांच एजेंसी ने मुफ्ती खालिद को हिरासत में लिया था, जिसे लोगों ने छुड़ा लिया।
ट्विटर पोस्ट
झांसी में लोगों का हंगामा
#WATCH | Jhansi, Uttar Pradesh: Locals protest against National Investigation Agency (NIA) officials as they conduct searches at the residence of Mufti Khalid in Jhansi in a case linked to radicalization of individuals associated with Jaish-e-Mohammed, and the dissemination of… https://t.co/HisVFU7yw1 pic.twitter.com/xT28E5cwKM
— ANI (@ANI) December 12, 2024
ट्विटर पोस्ट
जम्मू-कश्मीर में भी पहुंची टीम
The NIA has launched a series of raids across four districts in Jammu and Kashmir—Reasi, Mattan (Anantnag), Baramulla and Budgam—targeting networks involved in terror financing. This operation aims to dismantle support systems for terrorist activities in the region.… pic.twitter.com/VuO3FdCHWQ
— DD News (@DDNewslive) December 12, 2024