LOADING...
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की मदद कर रहे स्थानीय लोग? NIA ने 32 जगह छापा मारा
जम्मू-कश्मीर में 32 जगह NIA की टीम ने छापा मारा

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की मदद कर रहे स्थानीय लोग? NIA ने 32 जगह छापा मारा

लेखन गजेंद्र
Jun 05, 2025
11:58 am

क्या है खबर?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी साजिश मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के 32 स्थानों पर एक साथ छापा मारा है। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी 3 साल पुराने मामले में की जा रही है, जिसके तहत 2022 में जम्मू में कई आतंकवादी संगठनों और आतंकी साजिश के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद हैं।

छापा

कहां-कहां पहुंची NIA टीम?

NIA की टीम दक्षिण कश्मीर के शोपियां, कुलगाम, पुलवामा और उत्तर कश्मीर के सोपोर और कुपवाड़ा में तलाशी अभियान चला रही है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में रेबन नीलदूरा और चेक-ए-चोलैंड गांवों में, कुलगाम जिले के देवसर, बुगाम, सोनीगाम और मंजगाम गांवों में टीम मौजूद है। पुलवामा में भी छापेमारी चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न आतंकवादी संगठनों से जुड़े जमीनी कार्यकर्ता आतंकवादियों को रसद सहायता, नकदी, आश्रय और अन्य बुनियादी ढांचे के साथ मदद करते हैं।

घटना

पहलगाम हमले के बाद जांच हुई तेज

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने घुसपैठ कर 26 निर्दोष पर्यटकों का धर्म पूछकर गोली मारी थी, जिसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। भारतीय सेना ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए थे, जबकि पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले किए, जिन्हें रोक दिया गया। आतंकवादियों ने कई दिन जम्मू-कश्मीर में छिपकर 22 अप्रैल की योजना बनाई थी, जिसमें कुछ स्थानीय लोग मिले हुए थे।