NIA ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर घोषित किया 25 लाख रुपये का इनाम
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भारत में कार्रवाई तेज हो गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दाऊद की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले व्यक्ति को 25 लाख रुपये नकद इनाम की घोषणा की है। इसके अलावा दाऊद की 'डी कंपनी' गैंग से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी देने के लिए 20 लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
भारत के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश- NIA
NIA के मुताबिक, उनकी जांच दाऊद इब्राहिम और उसकी डी कंपनी गैंग से संबंधित है। दाऊद का गिरोह हथियार, विस्फोटक, ड्रग्स और नकली भारतीय मुद्रा नोट (FICN) की तस्करी के लिए भारत में इकाई की स्थापना करने की कोशिश में लगा हुआ है। इसके साथ ही दाऊद इब्राहिम पाकिस्तानी एजेंसियों और अन्य आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भारत में आतंकी हमले करने की फिराक में है।
दाऊद के सहयोगियों पर भी इनाम राशि की घोषणा
NIA ने दाऊद इब्राहिम के लिए इनाम की राशि 25 लाख रुपये तय की है। वहीं, करीबी सहयोगी शकील शेख उर्फ छोटा शकील के लिए 20 लाख रुपये रखी है। दाऊद के गिरोह के अन्य साथी अनीस इब्राहिम उर्फ हाजी अनीस, जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना और इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ टाइगर मेमन के लिए 15-15 लाख रुपये की घोषणा की है।
फरवरी में दर्ज केस के संबंध में 20 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
इस साल फरवरी में डी कंपनी के शीर्ष नेतृत्व और उसके ऑपरेटर्स पर भारत में अशांति पैदा करने के लिए आतंकी गतिविधियां करने का आरोप लगाया गया था। मामले में चार महीने के अंदर NIA ने मुंबई में दाऊद से जुड़ी 20 जगहों पर छापा मारा था। जिन लोगों पर छापा मारा गया है, उनमें दाऊद से संबंधित शार्पशूटर्स, ड्रग तस्कर, हवाला ऑपरेटर्स, रीयल एस्टेट मैनेजर्स और अन्य महत्वपूर्ण अपराधी शामिल हैं।
दाऊद से जुड़े सभी मामलों की जांच कर रही है NIA
बता दें कि फरवरी में ही गृह मंत्रालय ने दाऊद इब्राहिम से संबंधित सभी मामलों की जांच NIA को सौंपी है। NIA देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसियों में से एक है और आतंक से संबंधित मामलों की जांच करती है। डी कंपनी पर आतंकी फंडिंग से लेकर ड्रग्स तस्करी और फेक करेंसी सर्कुलेशन जैसे आरोप हैं। NIA छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेनन, इकबाल मिर्ची और दाऊद की बहन हसीना पारकर से जुड़े मामलों की जांच कर रही है।
मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड है दाऊद
बता दें कि दाऊद इब्राहिम 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड था। इस आतंकी घटना में 13 बम धमाके हुए थे जिसमें 350 लोगों की मौत हुई थी और 1200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 2003 में भारत सरकार ने अमेरिका से मिलकर दाऊद को ग्लोबल टेररिस्ट (वैश्विक आतंकवादी) घोषित करा दिया था। उसके बाद वह पाकिस्तान में जाकर छिप गया था। वहां वह कराची में पाकिस्तान की सेना और ISI की सुरक्षा में रहता है।