NIA ने 4 राज्यों में छापे मार 8 IS आतंकी गिरफ्तार किए, धमाके की योजना विफल
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 4 राज्यों में छापेमारी कर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी देश में IED विस्फोट करने की योजना बना रहे थे। NIA ने आज सुबह देश में फैले आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़े स्तर पर छापेमारी की थी और 4 राज्यों के 19 स्थानों पर छापा मारा था। कर्नाटक में 11, झारखंड में 4, महाराष्ट्र में 3 और दिल्ली में एक जगह पर छापा मारा गया था।
संगठन का नेता मिनाज भी गिरफ्तार
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह-सुबह IS नेटवर्क के खिलाफ छापेमारी के दौरान NIA ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन के बेल्लारी मॉड्यूल के 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें संगठन का नेता मिनाज भी शामिल था। सभी आतंकी IS की आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और उसके विस्तार के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे थे। ये सभी मिनाज उर्फ मोहम्मद सुलेमान के नेतृत्व में काम कर रहे थे।
क्या थी आतंकियों की योजना?
यह 8 आतंकी एक-दूसरे के साथ संवाद करने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स का उपयोग करते थे। इन सभी ने IED धमाके के जरिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए विस्फोटक सामग्री का उपयोग करने की योजना बनाई थी। हालांकि, इनकी ये योजना विफल हो गई। ये आतंकी अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए कॉलेज के छात्रों को निशाना बनाते थे और उन्हें कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने के उद्देश्य से कार्यरत रहते थे।
NIA ने कहां-कहां मारा छापा?
NIA की टीमों ने कर्नाटक के बेल्लारी और बेंगलुरु, महाराष्ट्र के अमरावती, मुंबई और पुणे में, झारखंड के जमशेदपुर और बोकारो और दिल्ली में स्थित कुल 19 स्थानों पर छापे मारे थे। इस दौरान एजेंसी ने सल्फर, पोटैशियम नाइट्रेट, चारकोल, गनपाउडर, चीनी और इथेनॉल जैसे विस्फोटक कच्चा माल, तेज धार वाले हथियार, बेहिसाब नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ-साथ स्मार्टफोन और अन्य डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए।
कौन हैं गिरफ्तार हुए आतंकी?
आतंकियों की पहचान मुंबई के अनस इकबाल शेख, बेंगलुरु के मोहम्मद मुनीरुद्दीन, सैयद समीउल्लाह उर्फ सामी और मोहम्मद मुजम्मिल, दिल्ली के शायान रहमान उर्फ हुसैन और जमशेदपुर से मोहम्मद शाहबाज उर्फ जुल्फिकार उर्फ गुड्डु के रूप में हुई है। बता दें कि बेल्लारी मॉड्यूल के खिलाफ NIA ने पिछले हफ्ते मामला दर्ज किया था। तब से एजेंसी आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए राज्य पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है।
पिछले हफ्ते हुई थी 44 जगहों पर छापेमारी
9 दिसंबर को भी NIA ने आतंकी साजिश मामले में एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया था। इसके तहत कर्नाटक में कुछ स्थानों के साथ-साथ महाराष्ट्र में पुणे, ठाणे और मीरा भयंदर में छापेमारी की गई थी। इस दौरान आतंकी संगठन IS से जुड़े 15 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी के दौरान NIA ने बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी, हथियार, धारदार औजार, संवेदनशील दस्तावेज और विभिन्न डिजिटल उपकरण बरामद किए थे।