
तमिलनाडु: सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस से 3 मौत, मानवाधिकार आयोग ने सरकार को भेजा नोटिस
क्या है खबर?
तमिलनाडु के कोड्डालोर जिले में एक सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 3 लोगों की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।
NHRC ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर 13 मई को हुए हादसे का स्वतः संज्ञान लेते हुए तमिलनाडु सरकार के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और कुड्डालोर नगर पालिका के आयुक्त को नोटिस भेजा है।
आयोग ने 4 सप्ताह के भीतर मामले की एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
नोटिस
पिछले साल भी हुई थी 3 मजदूरों की मौत
NHRC ने अधिकारियों से मामले में लापरवाही बरतने और जागरूकता न फैलाने के लिए दर्ज प्राथमिकी की स्थिति रिपोर्ट भी मांगी है।
तमिलनाडु के करूर जिले के गांधीनगर इलाके में पिछले साल 15 नवंबर, 2022 को भी एक निर्माणाधीन मकान के सीवर की सफाई करते समय जहरीली गैस से 3 मजदूरों की मौत हो गई थी।
उस समय भी मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश सरकार की नोटिस जारी करते हुए मामले की विस्तृत रिपोर्ट और मुआवजे की जानकारी मांगी थी।