चीनी फंडिंग मामला: न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ को 7 दिन की रिमांड पर भेजा गया
चीन से फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए न्यूजक्लिक वेबसाइट के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और मानव संसाधन (HR) प्रमुख अमित चक्रवर्ती को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को छापे के बाद दोनों को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। उन्हें आज मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको पुलिस हिरासत में भेजा गया। उनसे स्पेशल सेल पूछताछ करेगी।
छापे के बाद प्रबीर समेत कई पत्रकारों को लिया गया था हिरासत में
बता दें कि मंगलवार को न्यूजक्लिक पर छापे के बाद वेबसाइट के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के कार्यालय लाया गया था। इसके अलावा वेबसाइट के जुड़े पत्रकार अभिसार शर्मा, उर्मिलेश, परंजॉय गुहा ठाकुरता और सत्यम तिवारी को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया था। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने इन तमाम पत्रकारों के फोन, लैपटॉप और कुछ दस्तावेज भी जब्त कर लिए।
क्या है मामला?
2021 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने न्यूजक्लिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोप था कि वेबसाइट को विदेशों से 3 साल में लगभग 38 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली। जांच में पाया गया कि अमेरिकी अरबपति नेविल रॉय सिंघम की ओर से न्यूजक्लिक को फंडिंग दी गई, जिसे देश में चीन के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कई लोगों में बांटा गया। सिंघम चीनी मीडिया से जुड़े हैं और उन पर चीनी प्रोपेगैंडा फैलाने के आरोप लगते हैं।