उत्तर प्रदेश: तीसरी बेटी के जन्म से बौखलाया पिता, नवजात को बिस्तर पर पटका
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक व्यक्ति 2 बेटियों के बाद तीसरी बार भी बेटी होने पर गुस्सा हो गया और नवजात को बिस्तर पर पटक दिया। मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरनपुर देहात निवासी नसरीन ने बताया कि उसकी बेटी शब्बो ने करीब 8 साल पहले सिरसा निवासी फरहान से शादी की थी। दोनों के बीच काफी झगड़ा होता था। शब्बो की मां ने फरहान और उसके भाई-बहनों के खिलाफ पूरनपुर थाने में शिकायत दी है।
लड़कियां पैदा होने पर मारते थे ताना
आरोप है कि शादी के बाद शब्बों को 2 बेटियां हुईं। नसरीन ने आरोप लगाया कि फरहान और उसके भाई-बहन लगातार शब्बो को केवल लड़कियों को जन्म देने के लिए ताना मारते थे और पीटते थे। इंडिया टुडे के मुताबिक, डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची जन्म से कमजोर थी और उसकी मौत बीमारी से हुई है, न कि किसी अन्य वजह से। पुलिस ने बताया कि दंपति में समझौता हो गया है और कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।