Page Loader
इसी महीने हो सकता है नई संसद का उद्घाटन, मोदी सरकार को हो रहे 9 साल 
नए संसद भवन का उद्घाटन इस माह के अंत तक संभव (तस्वीर: ट्विटर/@newsarenaindia)

इसी महीने हो सकता है नई संसद का उद्घाटन, मोदी सरकार को हो रहे 9 साल 

लेखन गजेंद्र
May 16, 2023
02:31 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बनकर तैयार नए संसद भवन का उद्घाटन इस महीने के अंत में 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। NDTV के मुताबिक, नई इमारत का काम अंतिम चरण में है और इसी साल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार 9 साल पूरे कर रही है। मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ 26 मई, 2014 को ली थी। नए संसद भवन की आधारशिला दिसंबर, 2020 में मोदी ने ही रखी थी।

उद्घाटन

नए संसद भवन में हैं कई खूबियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 मंजिला इमारत में 1,224 सांसद कार्यवाही में भाग ले सकते हैं। इसमें भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान है। इसके अलावा भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान कक्ष भी है। दोनों सदनों के कर्मचारी नई वर्दी पहनेंगे, जिसे राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) द्वारा डिजाइन किया गया है। इसमें तीन दरवाजे, ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार, हैं। संसद मानसून सत्र नए भवन में होने की संभावना है।