नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेगा, हादसे के बाद लिया गया फैसला
क्या है खबर?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पर अगले कुछ दिनों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट नहीं दिए जाएंगे। शनिवार को स्टेशन पर हुए हादसे के बाद यह निर्णय लिया गया है।
रेलवे प्रशासन ने स्टेशन काउंटर पर 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री को बंद कर दिया है। यह सोमवार से लागू हो गया है।
महाकुंभ के कारण दिल्ली से प्रयागराज जाने के लिए अब भी श्रद्धालुओं की भीड़ स्टेशन पर उमड़ रही है। भारी संख्या में लोग स्टेशन पहुंच रहे हैं।
सुरक्षा
टिकट देखने के बाद ही मिलेगा प्रवेश
रेलवे स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए टिकट कलेक्टरों, हेड टिकट कलेक्टरों के साथ रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और वाणिज्यिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
रेलवे स्टेशन के अंदर टिकट देखने के बाद ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा। बुजुर्ग यात्रियों को छोड़ने के लिए परिवार के लोगों को जाने की अनुमति दी जाएगी।
स्टेशन पर CCTV और नियंत्रण कक्ष के जरिए निगरानी की जा रही है। स्टेशन पर यात्रियों को घोषणा के जरिए आगाह किया जा रहा है।
हादसा
स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 की हुई मौत
स्टेशन पर शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे भगदड़ मच गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। लगभग 25 लोग घायल हुए हैं।
मृतकों में बिहार के 9, दिल्ली के 8 और हरियाणा का एक व्यक्ति है। पुलिस ने बताया कि संभवत: प्रयागराज नाम की 2 ट्रेनों के अनाउंसमेंट के कारण घटना हुई।
रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 2.5 लाख रुपये मुआवजा दिया है।