तमिलनाडु: TV रिमोट मांगने पर गुस्साए पड़ोसी ने की सात वर्षीय मासूम की हत्या
तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के सथानकुलम शहर में पड़ोसी द्वारा एक सात वर्षीय मासूम की गला घोटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मासूम के शव को एक नहर के पास फेंक दिया। हालांकि, उस दौरान कुछ लोगों के उन्हें देख लेने के कारण पुलिस ने कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
TV का रिमोट मांगने पर गुस्साए पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार तूतीकोरिन के पुलिस अधीक्षक (SP) एस जयकुमार ने बताया कि मृतक मासूम तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। बिजली नहीं होने के कारण वह अपने पड़ोसी के घर TV देखने जाती थी। बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे भी वह TV देखने गई थी। उस दौरान पड़ोसी युवक किसी बात को लेकर अपने पिता से बहस कर रहा था। इस दौरान मासूम ने चैनल बदलने के रिमोट मांगा तो गुस्साए युवक ने उसका गला घोंट दिया।
गला घोंटने के बाद ड्रम में बंद किया मासूम का शव
SP ने बताया कि आरोपी ने मासूम का गला दबाने के बाद शव को प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया और उस पर ढक्कन लगा दिया। इससे मासूम के बचने की सभी उम्मीदें खत्म हो गई। उसके बाद आरोपी युवक ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर मासूम के शव को घर करीब दो किलोमीटर दूर स्थिति एक नहर में फेंक दिया। उस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया और बाद में पुलिस को घटना की जानकारी दे दी।
मजदूरी कर मासूूम का पेट पालती थी उसकी मां
SP ने बताया कि मासूम के परिवार की हालत बेहद कमजोर थी। वह इकलौती बेटी थी और उसकी मां दैनिक मजदूरी कर उसका पेट पालती थी। घटना ने उसकी मां को झंकझौर कर रख दिया है। उसने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आरोपियों ने स्वीकार किया अपराध
SP ने बताया कि लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले नहर से शव को बरामद किया और अन्य लोगों की निशानदेही पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट, हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। यह जघन्य अपराध है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने किया मासूम के यौन उत्पीड़न का दावा
कुछ स्थानीय लोगों ने मासूम के यौन उत्पीड़न का भी दावा किया है। लोगों का कहना है कि आरोपी नियमित रूप से ड्रग्स का सेवन करते थे। ऐसे में उन्होंने मासूम का यौन उत्पीड़न करने के उसकी हत्या कर दी। मामले में SP का कहना है कि अभी यौन उत्पीड़न के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला है। मासूम के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
तमिलनाडु में पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
तमिलनाडु में मासूम की हत्या कर शव फेंकने का पहला मामला नहीं है। इसी महीने की शुरुआत में पुदुक्कोट्टई जिले में भी एक सात वर्षीय मासूम की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। उसके चेहरे पर चोट के निशान भी मिले थे। जांच में सामने आया था कि उसके पड़ोसी राजा पंडाराम ने यौन उत्पीड़न कर हत्या कर दी थी तथा शव को वन क्षेत्र में फेंक दिया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।