
NEET के लीक पेपर से असली प्रश्न पत्र का हुआ मिलान, गिरफ्तार अभ्यर्थी ने किया खुलासा
क्या है खबर?
राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET) के पेपर लीक और धांधली के मामले में देश भर में चल रहे हंगामे के बीच एक नई जानकारी सामने आई है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, परिणाम अनियमितताओं को लेकर गिरफ्तार NEET अभ्यर्थी अनुराग यादव ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसे उपलब्ध कराया गया लीक पेपर वास्तविक परीक्षा के प्रश्न पत्र से मेल खाता था।
अभ्यर्थी ने अपने बयान में बताया कि परीक्षा में नकल की व्यवस्था उसके फूफा ने की थी।
बयान
आरोपी ने क्या दिया है बयान?
बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला 22 वर्षीय आरोपी यादव ने अपने हस्ताक्षर वाले बयान में बताया कि वह कोटा में तैयारी कर रहा था। तभी नगर परिषद दानापुर में जूनियर इंजीनियर के रूप में कार्यरत उनके फूफा सिकंदर ने बताया कि NEET की सेटिंग हो चुकी है, कोटा से आ जाओ।
यादव ने बताया कि 4 मई को उनके फूफा ने उन्हें नीतीश और अमित आनंद के पास छोड़ा, जहां उसे NEET का पेपर और उत्तर पुस्तिका दी गई।
रिपोर्ट
शिक्षा मंत्रालय ने बिहार पुलिस से मांगी रिपोर्ट
यादव ने बताया कि उससे रात भर प्रश्न पत्र और उसके उत्तर को रटवाया गया था। अगले दिन उसका परीक्षा केंद्र डीवाई पाटिल स्कूल में था, जहां NEET की परीक्षा में आया प्रश्न पत्र उसको रटवाए गए उत्तर से बिल्कुल मिल रहे थे।
यादव ने बताया कि परीक्षा के उपरांत पुलिस ने उसे आकर पकड़ लिया था।
बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से NEET के आयोजन के संबंध में रिपोर्ट मांगी है।
ट्विटर पोस्ट
पढ़े अनुराग यादव का इकबालनामा
अनुराग यादव, छात्र ने क़बूल किया है कि पेपर उसे एक दिन पहले ही मिल गया था!
— Dr Pooja Tripathi (@Pooja_Tripathii) June 20, 2024
इस देश में कोई जवाबदेही नाम की चीज़ है भी ! धर्मेंद्र प्रधान को अब एक मिनट भी अपने पद और बने रहने का कोई अधिकार नहीं है ! “motivated protest” कहने वाले नाकारा शिक्षा मंत्री इस्तीफ़ा दो ! pic.twitter.com/2anhSwwzSg